
Padma Shri Award 2021: पद्म पुरस्कार लेते हुए मंजम्मा जोगाठी के अंदाज ने जीता सबका दिल, तालियों से गूंज उठा राष्ट्रपति भवन
ABP News
Padma Shri Award 2021: कर्नाटक की ट्रांसजेंडर फोक डांसर मंजम्मा जोगाठी को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मामित किया गया है. वह कर्नाटक जनपद अकादमी की पहली ट्रांसजेंडर अध्यक्ष हैं.
Padma Shri Award 2021: राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में सोमवार को 119 शख्सियतों को पदमश्री अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान कर्नाटक के बेल्लारी जिले के कल्लुकम्बा गांव में जन्मी ट्रांसजेंडर फोक डांसर मंजम्मा जोगाठी को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मामित किया गया है. मंजम्मा जोगाठी का कहना है कि ट्रांसजेंडर होकर अपनी पहचान बनाने में उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया है.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पद्म श्री पुरस्कार लेने से पहले मंजम्मा ने राष्ट्रपति भवन में सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. अवार्ड लेने से पहले वह जैसे ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के पास पहुंची, उस समय उन्होंने ट्रांसजेंडर कम्युनिटी द्वारा नजर उतारने वाली रस्म अदा की, जिससे पूरे हॉल में तालियां गूंजने लगी. इसके बाद मंजम्मा ने राष्ट्रपति और वहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया.