Padma Awards 2022: पद्म पुरस्कारों के लिए नामित करने की अंतिम तारीख आज, अगले साल गणतंत्र दिवस पर होगा विजेताओं का एलान
ABP News
Padma Awards 2022: पद्म पुरस्कार-2022 के लिए नामांकन और नामित करने की आज अंतिम तारीख है. पद्म पुरस्कार के पोर्टल padmaawards.gov.in पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन नामांकन किया जा रहा है
Padma Awards 2022: पद्म पुरस्कार-2022 के लिए नामांकन और नामित करने की आज अंतिम तारीख है. गृह मंत्रालय ने इस बात को लेकर जानकारी दी है. पद्म पुरस्कार के पोर्टल padmaawards.gov.in पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन नामांकन किया जा रहा है जबकि इसके विजेताओं की घोषणा अगले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाएगी. गृह मंत्रालय का ये भी कहना है कि सरकार पद्म पुरस्कारों को 'लोगों का पुरस्कार' (People's Padma) बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को इस बारे में आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, "पद्म पुरस्कारों (पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री)के लिए नामांकन और नामित करने की ऑनलाइन प्रोसेस इस समय चल रही है. अगले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर सके विजेताओं की घोषणा की जाएगी."