Padma Awards 2021: दिवंगत रामविलास पासवान मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित, इन हस्तियों को भी मिला पुरस्कार
ABP News
Padma Awards 2021: बास्केटबॉल प्लेयर पी अनिता को पद्म श्री से सम्मानित किया गया. अनिता 19 साल की उम्र में टीम की कप्तान बनी थीं.
Padma Awards 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज यानी मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित कर रहे हैं. इस समारोह में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को मरणोपरांत पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं ओडिशा के मूर्तिकार सुदर्शन साहू को कला के क्षेत्र में उनकी असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म विभूषण 2021 से सम्मनित किया गया.
बास्केटबॉल प्लेयर पी अनिता को पद्म श्री से सम्मानित किया गया. अनिता 19 साल की उम्र में टीम की कप्तान बनी थीं. वे टीम की कप्तान बनने वाली सबसे युवा खिलाड़ी रहीं. इसके अलावा आज गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उनके परिवारवालों को सौंपा गया. कर्नाटक के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा. बेल्ले मोनप्पा हेगडे को पद्म विभूषण और पूर्व लोकसभी स्पीकर और 8 बार सांसद रही इंदौर की सुमित्रा महाजन को से सम्मानित किया गया है.