PACL Chit Fund Scam: बहुचर्चित पर्ल घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, देशभर से 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
ABP News
PACL Chit Fund Scam: सीबीआई ने 60 हजार करोड़ के बहुचर्चित पर्ल घोटाले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें कुछ बिजनेसमैन समेत कंपनियों के कर्मचारी शामिल हैं.
PACL Chit Fund Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 60 हजार करोड़ के बहुचर्चित पर्ल घोटाले में अलग-अलग राज्यों से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से कुछ कंपनी के कर्मचारी और कुछ बिजनेसमैन शामिल हैं. इस ग्रुप ने लोक लुभावनी योजनाओं का झांसा देकर देशभर में 5 करोड़ लोगों से ठगी की थी. इस ग्रुप के मालिकों ने इस पैसे से विदेशों में अनेक संपत्तियां खरीदी जिनमें होटल भी शामिल थे.
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक पर्ल एग्रो कोर्पोरशन लिमिटेड पॉन्जी स्कैम मामले में सीबीआई ने अलग-अलग राज्यो से 11 लोगो को गिरफ्तार किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में चन्द्र भूषण ढिल्लन, प्रेम नाथ, मनमोहन कमल महाजन, मोहनलाल सेहजपाल, कंवलजीत सिंह तोर ये सभी आरोपी पर्ल ग्रुप के हैं.