
P-305 Barge: 61 लोगों को बचाने का काम जारी, लोगों ने कहा- खुद बोट लेकर चला गया कप्तान, सरकार ने दिए जांच के आदेश
ABP News
यह बार्ज चक्रवात ‘ताउते’ के कारण मुंबई के तट से कुछ दूर सागर में फंसने के बाद डूब गया था. नौसेना की ओर से बताया गया कि बेहद खराब मौसम से जूझते हुए उसके जवानों ने बार्ज पी-305 पर मौजूद 261 लोगों में से अब तक 186 को बचा लिया है.लोगों ने कहा कि तूफान आने से पहले कप्तान ने कहा था कि बार्ज नहीं डूबेगा और खुद बोट लेकर चला गया. लोगों के इस खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
मुंबई: ताउते तूफान के दौरान मुंबई में डूबे बार्ज P305 से लापता 61 लोगों को बचाने का काम जारी है. इस बीच बचाए गए लोगों ने बार्ज को लेकर बड़ा खुलासा किया है. लोगों ने कहा कि तूफान आने से पहले कप्तान ने कहा था कि बार्ज नहीं डूबेगा और खुद बोट लेकर चला गया. लोगों के इस खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. पी-305 पर मौजूद लोगों में से 26 की मौत हो गई है. समुंद्र में फंसने के बाद डूब गया था बार्जMore Related News