
OYO IPO: अब OYO की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी, बीएसई-एनएसई से मिली सैद्धांतिक मंजूरी
ABP News
OYO IPO: OYO 8,430 करोड़ रुपये के आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास संशोधित ड्राफ्ट डॉक्युमेंट फाइल करने की तैयारी में है.
OYO IPO: OYO ब्रांड की मालिकाना हक वाली कंपनी Oravel Stays Limited को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी मिल गई है. अब OYO 8,430 करोड़ रुपये के आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास संशोधित ड्राफ्ट डॉक्युमेंट फाइल करने की तैयारी में है.
लिस्टिंग की सफलता पर सवालOYO संशोधित डॉक्यूमेंट ऐसे समय में फाइल करने जा रही है, जब शेयर बाजार में भारी उठापटक देखा जा रहा है. ये सवाल उठने लगे हैं कि जब बाजार का मूड बिगड़ा हुआ है ऐसी हालत में स्टॉक एक्सचेंज की योजना कितनी सफल होगी. वैसे भी 2021 में जितने आईपीओ आए थे उनके शेयरों की जबरदस्त पिटाई हुई है. पेटीएम, पॉलिसी बाजार, कारट्रेड के शेयर बड़ा उदाहरण है.