
Oyo ने भारत के इन शहरों में लांच किया 'सुपर ओयो', जानिए अब होटल में क्या मिलेगा खास?
Zee News
Super Oyo: ग्लोबल ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी ओयो ने कस्टमर को बेहतर अनुभव देने वाले होटलों को मान्यता देने के लिए 'सुपर ओयो' लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि 'सुपर ओयो' नाम की कैटेगरी प्रत्येक होटल का कई मापदंडों पर विश्लेषण करती है, जैसे कि कस्टमर रेटिंग और रिव्यूज, ज्यादा बुकिंग होना, स्मूथ चेक-इन एक्सपीरियंस आदि.
नई दिल्ली: ग्लोबल ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी ओयो ने कस्टमर को बेहतर अनुभव देने वाले होटलों को मान्यता देने के लिए 'सुपर ओयो' लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि 'सुपर ओयो' नाम की कैटेगरी प्रत्येक होटल का कई मापदंडों पर विश्लेषण करती है, जैसे कि कस्टमर रेटिंग और रिव्यूज, ज्यादा बुकिंग होना, स्मूथ चेक-इन एक्सपीरियंस आदि.
भारत में सभी यूजर्स के किए उपलब्ध है 'सुपर ओयो'
More Related News