
'Oye Hoye Hoye', Dhanashree Verma और Jassie Gill के इस Video Song को मिले 5 करोड़ Views
Zee News
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का वीडियो 'ओये होये होए' 12 मार्च 2021 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. जिसमें धनश्री के साथ सिंगर जस्सी गिल ( Jassi Gill) नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पेशे से कोरियोग्राफर (Choreographer) हैं. उनके वीडियोज को फैंस काफी लाइक्स और शेयर कर रहते हैं. उनका एक वीडियो सॉन्ग इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का वीडियो 'ओये होये होए' 12 मार्च 2021 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. जिसमें धनश्री के साथ सिंगर जस्सी गिल ( Jassi Gill) नजर आ रहे हैं. इस गाने को जस्सी के आलावा सिंगर सिमर कौर (Simar Kaur) ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है.More Related News