
Oxygen Plant: बरेली में लगाया गया 48 लाख लीटर का ऑक्सीजन प्लांट, जानें- खास बात
ABP News
Bareilly News: बरेली (Bareilly) में भी 48 लाख लीटर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इससे आस पड़ोस के मिलिट्री हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी.
Bareilly Oxygen Plant: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा लोगों को ऑक्सीजन (Oxygen) की परेशानी झेलनी पड़ी. तमाम लोगों की मौत भी ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई थी. लेकिन, अब सरकार ने ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए देशभर में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाने शुरू कर दिए है. बरेली (Bareilly) में भी 48 लाख लीटर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इससे आस पड़ोस के मिलिट्री हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी. ऐसे ही एक प्लांट का उद्घाटन देहरादून में भी किया गया है. सेना ने दीवाली पर ऐसे 5 बड़े ऑक्सीजन प्लांट देशभर में लगाए हैं.
लगाया गया 48 लाख लीटर का ऑक्सीजन प्लांट कोविड महामारी से निपटने की पहल के तहत, भारतीय सेना ने 5 स्थानों पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए हैं. प्लांटों का उद्घाटन कोविड 19 महामारी से जंग जीतने वाले और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों द्वारा किया गया, जिन्होंने महामारी के दौरान अपने प्रियजनों को खो दिया था. महामारी के भविष्य के प्रकोप से निपटने के लिए सेना द्वारा ये सराहनीय कदम उठाया गया है. बरेली में कोविड 19 से लड़ने के लिए बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए एरिया मुख्यालय की आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए 48 लाख लीटर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जीओसी यूबी एरिया एसएस महल ने सेना का मनोबल बढ़ाते हुए कोरोना काल मे उसके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की है.