
Oxygen Level: क्या कपूर, लौंग, अजवाइन और यूकेलिप्टस के तेल से ऑक्सीजन लेवल बढ़ सकता है? जानें सच्चाई
Zee News
देशभर में कोरोना मरीजों को हो रही ऑक्सीजन सप्लाई की कमी को देखते हुए कपूर, लौंग, अजवाइन और यूकेलिप्टस के तेल का यह घरेलू नुस्खा इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि इसे सूंघने से शरीर का ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है.
नई दिल्ली: जिस रफ्तार से देशभर में कोरोना वायरस () के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसी रफ्तार से ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder)और अस्पतालों में बेड (Bed in hospital) की मांग भी बढ़ रही है. इसी बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शरीर के ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने का घरेलू नुस्खा बताया जा रहा है. इस वायरल पोस्ट (Viral post) को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी शेयर किया है. इस पोस्ट में कहा जा रहा है कि कपूर (Camphor), लौंग (Clove), अजवाइन (Carrom seeds) और यूकेलिप्टस के तेल की कुछ बूंदें (Eucalyptus oil) मिलाकर सूंघने से शरीर में कंजेशन यानी जकड़न की समस्या को दूर कर ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में (Oxygen level increase) मदद मिलती है. वायरल पोस्ट में लिखा है- 'कपूर, लौंग, अजवाइन और यूकेलिप्टस के तेल की कुछ बूदें मिलाकर एक पोटली बना लें और उसे दिन भर सूंघते रहें. ऐसा करने से शरीर का ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है और कंजेशन की समस्या दूर होती है. इस तरह की पोटली लद्दाख में भी पर्यटकों को दी जाती है जब उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने लगता है. यह एक घरेलू नुस्खा है (Home remedy).'More Related News