Owaisi on T20: ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान मैच का किया विरोध, कहा- 9 जवान मार दिए गए, आप T20 खेलेंगे!
ABP News
सीजफायर पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा, 'आपने एलओसी पर सीजफायर क्यों किया. ऐसा सीजफायर किया कि अब ड्रोन से हथियार आते हैं. टारगेट किलिंग कश्मीर में हो रही है, ये मोदी सरकार की नाकामी है.'
हैदराबाद: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों और गैर स्थानीय लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि एक ओर जम्मू कश्मीर में 9 बहादुर जवान मारे गए, उधर 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 मैच खेला जाएगा. इसके अलावा ओवैसी ने कश्मीर में सीजफायर और बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमत को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हम भारत के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में नौ बहादुर सिपाही मारे गए और 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का टी20 होगा. मोदी जी क्या आपने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है. अब फौज के 9 सिपाही मर गए तो आप टी20 खेलेंगे. पाकिस्तान कश्मीर में भारतीयों की जान लेकर टी20 खेल रहा है. वहां बिहार के गरीब लोगों का कत्ल हो रहा है, टारगेट किलिंग हो रही है. कश्मीर में इंटेंलिजेंस क्या कर रहा है, खुलेआम हथियार आ रहे हैं और आप मैच खेलेंगे. पाकिस्तान से आतंकवादी आ रहे हैं.