
Owaisi in UP: चुनावी हलचल के बीच ओवैसी का आज संभल और मुरादाबाद का दौरा, रोड शो भी करेंगे
ABP News
उत्तरप्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो रही हैं. एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी आज संभल और मुरादाबाद जनपद दौरे पर आ रहे हैं. वे संभल में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन और मुरादाबाद में रोड शो करेंगे.
मुरादाबाद: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनवों की तैयारी शुरू कर दी है. वे आज पश्चिमी उत्तरप्रदेश के संभल और मुरादाबाद जनपद दौरे पर आ रहे हैं. ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत संभल से इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी का प्रदर्शन यहां अच्छा रहा था और पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहा था. संभल में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन और कार्यकर्ताओं से करेंगे मीटिंग ओवैसी दिल्ली से कार से अपने काफिले के साथ चल कर कल लगभग 12 बजे संभल पहुंचेंगे. यहां सबसे पहले वह शेख़ इमामुल हसन रहमतुल्लाह अलैह उर्फ़ हज़रत दारुल्लाह शाह इमदादुल मुल्क के मजार पर जाएंगे. इसके बाद पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और कार्यकर्ताओं से मीटिंग करेंगे. इसके अलावा वे एक अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे, जो उनके नाम से बनाया जा रहा है. इसके बाद वह संभल से मुरादाबाद जाएंगेMore Related News