
OTT Release Of Third Week: इस हफ्ते ओटीटी पर लगेगा मनोरंजन का तड़का, तापसी पन्नू की रश्मि रॉकेट समेत ये फिल्में होगी रिलीज
ABP News
OTT Release Of Third Week: अक्टूबर महीने का तीसरा हफ्ता चल रहा है और इस हफ्ते डिज्नी+हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी 5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई इंट्रेस्टिंग मूवीज रिलीज हो रही हैं.
OTT Release Of Third Week: अक्टूबर महीने का तीसरा हफ्ता चल रहा है और इस हफ्ते डिज्नी+हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी 5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई इंट्रेस्टिंग वेब सीरीज और मूवीज रिलीज हो रही हैं. जो इस हफ्ते दर्शको को लिए जबर्दस्त मनोरंजन का डोज लेकर आ रही हैं. इनमें तापसी पन्नू की रश्मि रॉकेट से लेकर विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह जैसी फिल्मों के साथ लिटिल थिंग्स जैसी सीरीज भी शामिल हैं. तो चलिए आपको बताते है कि इस हफ्ते कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या नया रिलीज होने जा रहा है.
शुरुआत करते हैं तापसी पन्नू की फिल्म रश्मि रॉकेट से जिसका प्रीमियर 15 अक्टूबर को जी-5 किया जाएगा. ये फिल्म एक छोटे शहर की महिला एथलीट की कहानी पर आधारित हैं. इसमें स्पोर्ट्स में होने वाली वर्जिनिटी टेस्ट से गुजरने वाली एथलीट के दर्द को दिखाया गया है. फिल्म में अभिषेक बनर्जी वकील के किरदार में हैं.