
OSSTET 2021 Preparation Tips: एग्जाम में बचे हैं बस चंद दिन, चाइल्ड पेडागॉजी सेक्शन को इन Tips से करें स्ट्रांग
ABP News
OSSTET 2021 परीक्षा में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है तो ये टाइम जिन विषयों में कमजोर हैं उन पर और ज्यादा फोकस करने का है. एग्जाम के लास्ट दनों में इन टिप्स से अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूर करें
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा (BSEO) 1 सितंबर को ओडिशा सेकेंडरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (OSSTET) 2021 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. परीक्षा के एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं. ओडिशा सेकेंडरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (OSSTET) योग्य उम्मीदवारों को TET सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए एक स्टेट लेवल एग्जाम है.यह राज्य में सेकेंडरी स्कूल टीचर के रूप में भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहद जरूरी सर्टिफिकेट है. अब जब OSSTET 2021 परीक्षा में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है तो ये टाइम स्ट्रांग सब्जेक्ट एरिया को ब्रश करने और जिन विषयों में कमजोर हैं उन पर और ज्यादा फोकस करने का है.इस संदर्भ में, बाल शिक्षाशास्त्र या चाइल्ड पेडागॉजी विषय के लिए कुशलतापूर्वक तैयारी करना परीक्षा में सफलता दिलाने का एक जरूरी फैक्टर साबित हो सकता है. यह सेक्शन एग्जाम के दोनों पेपर्स के लिए कॉमन है और प्रत्येक प्रश्नपत्र में कुल अंकों का 1/3 यानि 50/150 मार्क्स कैरी करता है. चलिए यहां जानते हैं लास्ट के एक हफ्ते में किस स्ट्रैटजी और Tips से तैयारी करनी चाहिए ताकि एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सकें.More Related News