
OSSSC Recruitment 2021: लैब टेक्नीशियन के 1000 पदों पर निकली वैकेंसी, 21 दिसंबर तक करें आवेदन
ABP News
OSSSC Recruitment 2021: ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने स्वास्थ्य और परिवार विभाग के तहत मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में अनुबंध के आधार पर लैब तकनीशियन के जिला कैडर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
OSSSC Recruitment 2021: ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने स्वास्थ्य और परिवार विभाग के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों और 7 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में अनुबंध के आधार पर लैब तकनीशियन के जिला कैडर के पदों (OSSSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (OSSSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (OSSSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर के शुरू हो गई है.
वैकेंसी के माध्यम से किस कैटेगरी में पद भरे जाएंगे, किस जिले में नियुक्ति होगी, कितनी सैलरी मिलेगी, शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए इत्यादि कई सवालों के जवाब जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. बता दें कि कमीशन द्वारा विस्तृत नोटिफिकेशन अपलोड किया जाएगा. ऐसे में आवेदन से पूर्व उम्मीदवार एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें.