
Oscars 2022 Live: भारत की Writing With Fire अवॉर्ड से चूकी, 6 अवॉर्ड जीतकर Dune मूवी ने बनाया दबदबा
ABP News
भारत में ऑस्कर का प्रसारण 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे से जारी है. इस साल प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो के होस्ट Regina Hall, Amy Schumer, Wanda Skye हैं.
94वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर रविवार 27 मार्च को कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुए. भारत में ऑस्कर का प्रसारण 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे से जारी है. इस साल प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो के होस्ट Regina Hall, Amy Schumer, Wanda Skye हैं. अवॉर्ड सेरेमनी में युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन में जान गंवा चुके लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और साथ ही अपील की गई कि जो मदद करने के काबिल हैं, वो आगे आएं और यूक्रेन को अपना समर्थन दें.
More Related News