![Oscars 2022: भारत ने Vidya Balan की Sherni और Vicky Kaushal की Sardar Udham Singh पर खेला दांव, क्या ये फिल्में दिला पाएंगीं भारत को ऑस्कर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/c4313f5a6e2fda1a9ac14722eca12cda_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Oscars 2022: भारत ने Vidya Balan की Sherni और Vicky Kaushal की Sardar Udham Singh पर खेला दांव, क्या ये फिल्में दिला पाएंगीं भारत को ऑस्कर?
ABP News
Oscars 2022: शेरनी (Sherni) पहले रिलीज हो चुकी है तो वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) हाल ही में रिलीज हुई है और काफी सुर्खियां बटोर रही है.
India shortlisted Vidya Balan Sherni and Vicky Kaushal Sardar Udham Singh for Oscars: ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) के लिए भारत में फिल्मों का सेलेक्शन शुरू कर दिया गया है. बॉलीवुड से दो फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें विद्या बालन (Vidya Balan) की शेरनी (Sherni) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) शामिल है. दोनों ही फिल्मों के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब चर्चे हुए थे. शेरनी पहले रिलीज हो चुकी है तो वहीं विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह हाल ही में रिलीज हुई है और काफी सुर्खियां बटोर रही है. अब सवाल ये है कि क्या ये दोनों फिल्में भारत की झोली में ऑस्कर ला पाएंगीं? चलिए बताते हैं इन दोनों ने ही फिल्मों से जुड़ी खास बातें आपको.
जानें कैसी थी शेरनी?शेरनी में विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया था. वो फॉरेस्ट ऑफिसर बनी थीं. फिल्म का निर्देशन किया अमित मसूरकर ने. फिल्म इंसानों और जानवरों के बीच होने वाली झड़पों पर आधारित थी जिसे बेहतरीन ताने बाने के साथ बुना गया था. फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अगर आपने ये फिल्म अब तक नहीं देखी है तो इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.