![Oscars 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई तमिल फिल्म ‘कूझांगल’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/23/577869ac8dd27d1dd2e29fc68925547e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Oscars 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई तमिल फिल्म ‘कूझांगल’
ABP News
Tamil Film Koozhangal: तमिल फिल्म ‘कूझांगल’ को 94वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री के लिए चयनित किया गया है. इसका निर्देशन विनोद राज पीएस ने किया है.
Tamil Film Koozhangal: तमिल फिल्म ‘कूझांगल’ को 94वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री के लिए चयनित किया गया है. इसका निर्देशन विनोद राज पीएस ने किया है. ये फिल्म शराब पीकर पत्नी से मारपीट करने वाले एक पति की कहानी पर आधारित है, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी घर छोड़कर चली जाती है और फिर वो व्यक्ति अपने छोटे बच्चे को लेकर उसे ढूंढकर वापस लाने के लिए निकलता है. आपतो बता दें कि कूझांगल में कई नए कलाकार हैं और इसके निर्माता विग्नेश शिवा (Vignesh Shivan) एवं नयनतारा (Nayanthara) हैं.
More Related News