
Oscar 2022 Nomination: ऑस्कर 2022 के लिए नोमिनेट हुई ये 10 बेस्ट मूवीज, भारत की Jai Bhim और Marakkar दौड़ से बाहर
ABP News
Academy Awards 2022: ऑस्कर पुरस्कार 2022 (Oscar Awards 2022) के नॉमिनेशन की मंगलवार को घोषणा हो चुकी है. इस लिस्ट से भारत की फिल्म जय भीम (Jai Bhim) और मरक्कर (Marakkar) को बाहर कर दिया गया है.
94th Academy Awards Nominations: मंगलवार की शाम यानी 8 जनवरी को एकेडमी अवार्ड (Academy Awards) के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 94वां एकेडमी अवार्ड (94th Academy Awards Nominations) यानी ऑस्कर पुरस्कार 2022 (Oscar Awards 2022) के नॉमिनेशन की घोषणा हो चुकी है. भारत की बात करें तो इस साल जय भीम (Jai Bhim) और मरक्कर (Marakkar) को ऑस्कर (Oscar) के लिए भेजा गया लेकिन कोई भी फिल्म फाइनल लिस्ट में जगह बना पाने में कामयाब नहीं हो पाई. ऐसे में चलिए दिखाते हैं आपको बेस्ट फिल्मों की लिस्ट.
बेलफास्ट (Belfast)
More Related News