Oregano का ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है हानिकारक! जानिए कौन सी बीमारियों की है वजह
ABP News
पिज्जा और पास्ता के स्वाद को बढ़ाने वाला ऑरेगैनो सिर्फ फायदा ही नहीं कई नुकसान भी करता है. ऑरेगैनो का ज्यादा सेवन करने से स्किन एलर्जी, पेट की समस्याएं और मिसकैरेज तक हो सकता है. जानते हैं ऑरेगैनो से होने वाले नुकसान क्या हैं.
Side Effects of Oregano- आजकल पिज्जा, पास्ता और सेंडविच में लोग ऑरेगैनो का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. अब लोग घरों में भी कई चीजों में स्वाद बढ़ाने के लिए ऑरेगैनो डालने लगे हैं. इसका स्वाद बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आता है. मार्केट में कई तरह के ऑरेगैनो आपको मिल जाएंगे. जिसमें पिज़्ज़ा, पास्ता और सॉस जैसी चीजों में इस्तेमाल किया जाना वाला ऑरेगैनो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसे मेक्सिकन ऑरेगैनो कहते हैं. इसके अलावा यूरोपियन ऑरेगैनो का इस्तेमाल भी लोग करते हैं. इसे खांसी, सिरदर्द, घबराहट और दांत दर्द जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा तीसरा ऑरेगैनो ग्रीक ऑरेगैनो है जिसे लोग इस्तेमाल करते हैं. लोग ऑरेगैनो के फायदों को तो जानते हैं लेकिन आपको बता दें कि ऑरेगैनो केवल फायदा ही नहीं कई मामलों काफी नुकसान भी कर सकता है. जानते हैं ऑरेगैनो से होने वाले नुकसान कौन से हैं. स्किन एलर्जी- ऑरेगैनो का ज्यादा दिन तक इस्तेमाल करने से आपको स्किन एलर्जी होने का खतरा रहता है. ऐसे में आपको संतुलित मात्रा में ही इसका सेवन करना चाहिए. ऑरेगैनो का तेल भी कई लोगों को स्किन पर एलर्जी कर देता है जिससे जलन, लाली और खुजली की समस्या होने लगती है.More Related News