
Oral Health News: दांतों का पीलापन दूर कर देंगे यह 3 असरदार उपाय, जानिए...
Zee News
Oral Health News: अगर आप भी दांतों के पीलेपन से परेशान हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है.
Oral Health: हम देखते हैं कि जब किसी के दांतों पर पीलापन नजर आता है तो वह लोगों के सामने मुस्कुराने में भी झिझकता है. दांत अगर पीले हों तो लोगों का आत्मविश्वास भी कम होता है. उल्टा सीधा खानपान और कुछ गलत आदतों की वजह से आपके दांत पीले पड़ जाते हैं. कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनकी मदद से आप चमकते हुए सफेद दांत पा सकते हैं.
क्यों पीले पड़ जाते हैं आपके दांत अगर हम दांतों के पीलेपन के कारणों पर नजर डालते हैं इसकी कोई एक वजह नजर नहीं आती. सबसे पहली बात दांतों का पीलापन आपके गलत खान-पान और जीवनशैली के कारण हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि खाने की गलत आदतें भी दांतों को पीला बना देती हैं, जैसे- तंबाकू, शराब, गुटखा आदि के सेवन से दांत पीले पड़ जाते हैं. कई बार अगर मुंह की साफ सफाई नहीं रखते ,तो भी दांत पीले पड़ सकते हैं.