
OPS: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! इस राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की तैयारी
Zee News
Old Age Pension: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने पर उनकी सरकार विचार कर रही है. राज्य के अधिकतर सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग कर रहे हैं, जिसे 2004 में बंद कर दिया गया था.
नई दिल्लीः Old Age Pension: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने पर उनकी सरकार विचार कर रही है. राज्य के अधिकतर सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग कर रहे हैं, जिसे 2004 में बंद कर दिया गया था.
'हम कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध' मान ने ट्वीट किया, ‘मेरी सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने पर विचार कर रही है. मैंने मुख्य सचिव से इसके क्रियान्वयन की व्यवहार्यता पर गौर करने को कहा है. हम कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं.’