![OPPO Reno 7 Series Launch: ओप्पो रेनो 7 सीरीज के लॉन्च की तारीख फाइनल, जानिए क्या मिल सकते हैं फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/4568affd5550d9e62646059dc3d8f8ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
OPPO Reno 7 Series Launch: ओप्पो रेनो 7 सीरीज के लॉन्च की तारीख फाइनल, जानिए क्या मिल सकते हैं फीचर्स
ABP News
OPPO Reno 7 Features: हैंडसेट में रियर में ट्विन मून कैमरा डिज़ाइन होगा. कैमरा मॉड्यूल का ऊपर का आधा हिस्सा मेटल का होगा, जबकि नीचे का आधा हिस्सा सिरेमिक कोटिड होगा.
OPPO Reno 7 Price: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भारत में रेनो 7 स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. कंपनी 4 फरवरी को फोन अनवील करेगी. इस सीरीज में ओप्पो रेनो 7 और ओप्पो रेनो 7 प्रो शामिल होंगे. दोनों हैंडसेट 5जी सपोर्ट से लैस होंगे. एक मीडिया इनवाइट में, ओप्पो स्मार्टफोन को प्रोपराइटरी ओप्पो ग्लो डिजाइन के साथ आने के लिए दिखाया है जिसमें एयरक्राफ्ट-ग्रेड लेजर डायरेक्ट इमेजिंग (LDI) टेक्नोलॉजी शामिल है. रियर ग्लास दो प्रॉपर्टीज की पेशकश करेगा: मैट टेक्सचर और शाइनी अपीयरेंस. कंपनी का यह भी कहना है कि हैंडसेट फिंगरप्रिंट और स्टेन रेजिस्टेंस फीचर्स से लैस होंगे.
Oppo Reno7 Pro 5G और Reno7 5G दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे, स्टार्टेल ब्लू और स्टारलाईट ब्लैक. Oppo Reno 7 Pro 2.5D 6.55 इंच OLED स्क्रीन से लैस होगा. स्क्रीन के लेफ्ट और राइट साइड की एज को 0.2 मिमी का बताया गया है. रेनो 7 प्रो पिछली जेनेरेशन के रेनो की तुलना में 11.5% पतला होगा, जिसमें 92.8% अल्ट्रा-लार्ज स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 180 ग्राम वजन होगा. ओप्पो का कहना है कि स्मार्टफोन 'अब तक का सबसे पतला रेनो फोन है.'