
Oppo K10 और Enco Air 2 भारत में लॉन्च, जानिए इन ऑफर्स के साथ कब और कहां से खरीद पाएंगे
ABP News
फोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है.
ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo K10 भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर दिया गया है. फोन के कंपनी ने 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इस स्मार्टफोन को ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लैम कलर में लॉन्च किया है. इसे 29 मार्च से फ्लिपकार्ट और ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
फोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है वहीं 2 कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. कंपनी के मुताबित इसमें लो लाइट फोटोग्राफी के लिए नाइटस्कैप मोड भी दिया गया है. फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.