![Oppo F21 pro launches: ओप्पो का ये नया फोन है खूबियों से लैस, जानें कीमत और फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/04/12/1104262-oppo-f21-pro-zee.jpg)
Oppo F21 pro launches: ओप्पो का ये नया फोन है खूबियों से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
Zee News
नई दिल्लीः ओप्पो अब से कुछ ही देर (मंगलवार यानि 12 अप्रैल) में मार्केट में नया समार्टफोन लॉन्च करेगा. कंपनी की ओर से ओप्पो F21 Pro सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च करेगा. पहला फोन Oppo F21 Pro और दूसरा मॉडल F21 Pro+ है. दोनों फोन शाम में करीब 5 बजे लॉन्च किया जाएगा.
नई दिल्लीः ओप्पो अब से कुछ ही देर (मंगलवार यानि 12 अप्रैल) में मार्केट में नया समार्टफोन लॉन्च करेगा. कंपनी की ओर से ओप्पो F21 Pro सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च करेगा. पहला फोन Oppo F21 Pro और दूसरा मॉडल F21 Pro+ है. दोनों फोन शाम में करीब 5 बजे लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इस सीरीज का एक फोन ओप्पो ने बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ओर से F21 प्रो को वहां के मार्केट में उतारा गया है.
बता दें कि Oppo F21 Pro फोन को लेकर कंपनी डिजाइन पर काफी जोर दे रहा है. कंपनी का दावा है कि Oppo F21 Pro मार्केट का पहला फाइबरग्लास लेदर बैक पैनल वाला फोन है. यह ग्लास फोन को पतला और हल्का बनाने में मदद करता है.