
OPPO F-19 को हाथों हाथ खरीद रहे लोग, सिर्फ तीन दिनों में हुई करोड़ों की Sale
Zee News
Oppo F19 Pro+ में 6.4 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन 2400 x 1800 के रेज्यूलेशन और 20:9 एसपेक्ट रेसियो के साथ आता है. इस फोन को पॉली कॉर्बोनेट बॉडी दी गई है जो कि इसके हैंडलिंग को बेहतर बनाता है. एंड्रॉयड 11 पर चलने वाला ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB के स्टोरेज स्पेस के साथ उपलब्ध है.
नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी OPPO का नया स्मार्टफोन बाजार में नई ऊंचाई छू रहा है. कंपनी के नए OPPO F-19 लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में पॉपुलर हो गया है. कंपनी का दावा है कि लॉन्च होने के मात्र तीन दिनों के भीतर करोड़ों रुपये की बिक्री हो गई है. ओप्पो ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय बाजार में एफ-19 प्रो सीरीज के साथ केवल तीन दिनों में 2,300 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की. हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन की बिक्री ने अप्रत्याशित सफलता दर्ज की है. पिछले साल OPPO F-17 Pro की लॉन्चिंग की तुलना में OPPO F-19 Pro ने पहले दिन की बिक्री के मामले में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हासिल की है.More Related News