
Operation Trojan Shield: एफबीआई ने ड्रग तस्करी, हत्या जैसे ग्लोबल क्राइम में शामिल 800 से ज्यादा खतरनाक अपराधियों को पकड़वाया
ABP News
अमेरिकी एफबीआई और ऑस्ट्रेलियन एजेंसी की मदद से दुनिया भर में 800 से ज्यादा खतरनाक अपराधियों को पकड़ा गया है. इन अपराधियों को पकड़ने से विश्व में 150 से ज्यादा हत्याएं, हजारों हथियारों और ड्रग्स की खेप की तस्करी होने से बचाया गया है.
एफबीआई (US Federal Bureau of Investigation), यूरोपोल, ऑस्ट्रेलियन प्रवर्तन एजेंसी आदि की मदद से दुनिया भर में 800 से ज्यादा उन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जो हत्याएं, ड्रग्स की तस्करी, हथियारों की सप्लाई और अवैध करेंसी के धंधे में संलिप्त थे. इन्हें दबोचने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया जिसका नाम Operation Trojan Shield था. ऑपरेशन ट्रोजन शिल्ड के माध्यम से 800 से ज्यादा इन अपराधियों को पकड़ा गया. इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद विश्व में 150 से ज्यादा हत्याओं को होने से बचाया गया है. इसके साथ ही हजारों टन की ड्रग तस्करी और हथियारों की सप्लाई बाधित हुई. ऑपरेशन में 250 से ज्यादा हथियार और 4.8 करोड़ डॉलर के मूल्य के करेंसी नोट को बरामद किया गया. ANOM डिवाइस की मदद से जासूसी एफबीआई की मदद से पिछले दो साल के दौरान 16 देशों की पुलिस ने ANOM डिवाइस के माध्यम से अंडरवर्ल्ड के अपराधों को ट्रैस किया और 800 से ज्यादा अपराधियों को पकड़ने में सक्षम हुआ. ANOM डिवाइस के माध्यम से पुलिस ने अपराधियों के एनक्रिप्टेड मैसेज की जासूसी की जिसकी बदौलत ड्रग डील, हथियारों की सप्लाई आदि का भंडाभोड़ किया जा सका और घटना होने से पहले पुलिस ने बड़े-पैमाने पर इसकी धड़पकड़ कर अपराध को होने से रोका. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिस स्कॉट ने इस ऑपरेशन की सफलता पर कहा है कि यह ऑपरेशन संगठनात्मक अपराध पर करारा प्रहार है. इसका असर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया पर ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पड़ेगा.More Related News