
Oo Antava के बदले करोड़ों के ऑफर के लिए भी सामंथा रुथ नहीं थीं तैयार, अल्लू अर्जुन को करनी पड़ी मिन्नतें!
ABP News
Oo Antava: सामंथा रुथ प्रभु का हालिया रिलीज आइटम सॉन्ग ऊ अंतावा इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इसके लिए उन्होंने करोड़ों रुपए चार्ज किए हैं. हालांकि, शुरूआत में वह इसपर परफॉर्म नहीं करना चाहती थीं.
Samantha's Oo Antava: साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अब हिंदी दर्शकों के लिए भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं. हाल ही में वह फिल्म पुष्पा के गाने ऊ अंतावा में आइटम सॉन्ग करती नजर आई थी, जिसके बाद से उनका जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि, इस गाने के लिए वह तैयार नहीं थीं.
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) के गाने ऊ अंतावा (Oo Antava) में एक्ट्रेस सामंथा रुथ का बेहद अलग अंदाज देखने को मिला है. उनका तड़कता भड़कता डांस हर किसी को मदहोश करने का काम कर रहे है. यह गाना ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ रहा है बल्कि एक्ट्रेस की पॉप्युलैरिटी में भी इस गाने के बाद जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. हाल ही में खबर आई थी कि, इस 3 मिनट के गाने (Samantha Ruth Item Song) के लिए एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 5 करोड़ की रकम ली है. हालांकि, इसके बावजूद सामंथा इस गाने के लिए तैयार नहीं थीं.