
Online Gaming: कोरोना काल में बढ़ा ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज, इतने फीसदी हुआ इजाफा
ABP News
ऑनलाइन गेमिंग की वजह से कंप्यूटर की मांग भी बढ़ गई है. इस बढ़ते ऑनलाइन गेम के चलते रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है. उम्मीद है कि ये रेवेन्यू 7700 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते एक बार फिर से लोग घरों में रहने को मजबूर हुए. घर पर रहते हुए लोगों के बीच ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज बढ़ गया है. पिछले साल की तुलना में इस साल ऑनलाइन गेमिंग की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. जहां साल 2019 में 300 मिलियन लोग ऑनलाइन गेम खेल रहे थे वहीं इसमें 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके बाद इस साल ये संख्या बढ़कर 360 मिलियन हो गई है. इतना बढ़ा रेवेन्यूएक रिपोर्ट की मानें तो ऑनलाइन गेमिंग से 18 प्रतिशत रेवेन्यू बढ़ी है. जहां पिछले साल ये राजस्व 6,500 करोड़ रुपये था वहीं अब ये बढ़कर 7,700 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इसी के साथ उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि 2023 तक गेमिंग से रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी. इसके बाद ये 15,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.More Related News