Online fraud: अगर आपके साथ भी हुआ है ऑनलाइन फ्रॉड, तो ऐसे वापस आ सकते हैं पैसे
Zee News
Online fraud: ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बेहद आम हो गई हैं. अगर आप या आपके किसी जानकार के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है तो इस तरह से आप अपने पैसे को वापस मंगा सकते हैं.
नई दिल्ली. आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के केस आए दिन सुनने में आते हैं. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड जैसे साइबर अपराध के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 1 साल में ही 2.7 करोड़ से ज्यादा लोग आइडेंटिटी चोरों के टारगेट हुए हैं.
चोर बेखौफ होकर लोगों की निजी और संवेदनशील जानकारियां निकाल कर उनके खातों से पैसे चुरा रहे हैं. ऑनलाइन फ्रॉड में पैसा चोरी होना काफी गंभीर है, क्योंकि चोरी के बाद कोई ऑप्शन नहीं दिखता जिससे पैसा वापस लिया जा सके. फिर भी, कुछ आसान स्टेप्स हैं, जिनको फॉलो करके आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए हैं, तो भी आपके पैसे वापस आ सकते हैं.