
Online FIR: पीड़ितों को अब थाने के चक्कर काटने से मिलेगी मुक्ति, घर बैठे ऐसे दर्ज करें FIR
ABP News
Online FIR in UP: पीड़ित को अब FIR दर्ज करवाने के लिए थाने के चक्कर काटने से मुक्ति मिल गई है. पीड़ित अब घर बैठे भी FIR दर्ज कर सकते हैं.
Online FIR in UP: थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराना किसी मुसीबत से कम नहीं है. चोरी, लूट, छोटे-मोटे झगड़े-मारपीट या किसी व्यक्ति के गुम होने अथवा मूल्यवान वस्तुएं खोने के मामले में जब पीड़ित प्रार्थनापत्र लेकर थाना जाते हैं तो पुलिस या तो उन्हें टरका देती है या फिर तमाम सवाल-जवाब करके परेशान कर देती है. अक्सर पीड़ित कई दिन तक पुलिस थाना और चौकी के चक्कर काटते रहते हैं लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं होती. यही वजह है भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा दी है. इससे थाना-चौकी के चक्कर काटने और पुलिसकर्मियों के रूखे व्यवहार से बचा जा सकता है. ऑनलाइन एफआईआर के लिए सिस्टम विकसितMore Related News