Online Exam हैकिंग की Mastermind मैडम 'x' की है दिल्ली पुलिस को तलाश, 500 से ज्यादा कैंडिडेट को करवा चुकी है चीटिंग
ABP News
Hacking in Online Exam: हाल ही में दिल्ली ने ऑनलाइन एग्जाम में चीटिंग कराने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया था. ये गैंग जीमैट और जेईई जैसे ऑनलाइन एग्जाम में हैकिंग के जरिये चीटिंग करवाने का काम करता था.
Online Exam Hacking: दिल्ली पुलिस को ऑनलाइन एग्जाम हैकिंग मामले में मैडम X की तलाश है. जिसके इशारों पर ही मुख्य आरोपी राज तेवतिया काम कर रहा था. मिली जानकारी के अनुसार गैंग के मास्टरमाइंड की रूसी हैकर से मुलाक़ात कराने वाली यही महिला थी. जो राज तेवतिया की गर्ल फ्रेंड बताई जा रही है. इसी मैडम X ने राज तेवतिया की मुलाक़ात रूसी हैकर से कराई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस महिला की गिरफ्तारी से इस मामले के कई बड़े राज बेपर्दा होंगे. फिलहाल दिल्ली पुलिस की कई टीमें इसकी तलाश कर रही है.
दरअसल हाल ही में दिल्ली ने ऑनलाइन एग्जाम में चीटिंग कराने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया था. ये गैंग जीमैट और जेईई जैसे ऑनलाइन एग्जाम में हैकिंग के जरिये चीटिंग करवाने का काम करता था. इन इग्जाम के अलावा इस गैंग ने नेवी, आर्मी और एसएससी के एग्जाम में भी हैकिंग की बात कबूली है. छानबीन से पता चला कि लैब मालिको के साथ साठगांठ कर यह गिरोह इस काम को अंजाम दे रहे थे.