
Online Bank Fraud हुआ तो मिनटों में वापस आएगी रकम, सरकार की इस हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन
Zee News
Online Bank Fraud: एक तो कोरोना संकट से पूरा देश जूझ रहा है, ऊपर से बैंक फ्रॉड करने वाले नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन बैंक फ्रॉड का शिकार लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
नई दिल्ली: Online Bank Fraud: एक तो कोरोना संकट से पूरा देश जूझ रहा है, ऊपर से बैंक फ्रॉड करने वाले नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन बैंक फ्रॉड का शिकार लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर शिकायत करने के कुछ मिनटों बाद ही फ्रॉड के जरिए ली गई रकम अकाउंट में वापस आ जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय सभी तरह के साइबर क्राइम के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 155260 ऑपरेट करता है. पिछले साल नवंबर में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ मिलकर इस हेल्पलाइन नंबर को ज्यादा सक्षम बनाने के लिए पायलट बेसिस पर काम शुरू किया था. दिल्ली पुलिस ने इसमें 10 और लाइनों को जोड़ा, जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला.More Related News