
Onion Price Hike: सरकार ने जारी की 1.11 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक, कीमतों में आ सकती है इतने रुपये की गिरावट
ABP News
Onion Price Hike: केंद्र ने बुधवार को कहा कि उसने अब तक देश भर के प्रमुख बाजारों में अपने बफर स्टॉक से 1.11 लाख टन प्याज जारी किया है, जिससे खुदरा कीमतों में 5-12 रुपये प्रति किलो की कमी आ सकती है.
Onion Price Hike: केंद्र ने बुधवार को कहा कि उसने अब तक देश भर के प्रमुख बाजारों में अपने बफर स्टॉक से 1.11 लाख टन प्याज जारी किया है, जिससे खुदरा कीमतों में 5-12 रुपये प्रति किलो की कमी आ सकती है. प्याज का बफर स्टॉक दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, चंडीगढ़, कोच्चि और रायपुर जैसे प्रमुख बाजारों में जारी किया गया था. इसके अलावा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के स्थानीय बाजारों में प्याज को बेचा गया.
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "बफर स्टॉक के जरिए प्याज की कीमतों को भी स्थिर किया जा रहा है. प्याज की कीमतों को कम करने के केंद्र के प्रयासों के अब परिणाम सामने आ रहे हैं." मंत्रालय ने कहा, "प्याज की कीमतें अब पिछले साल की तुलना में सस्ती हैं, क्योंकि प्रमुख रसोई के स्टेपल का औसत अखिल भारतीय खुदरा मूल्य 40.13 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि थोक बाजार में यह 31.15 रुपये प्रति किलोग्राम है. 2 नवंबर तक बफर स्टॉक से कुल 1,11,376.17 टन प्याज प्रमुख बाजारों में था."