
ONGC और कोस्टगार्ड की तत्परता से अरब सागर में टल गया बड़ा हादसा
NDTV India
ONGC के मुताबिक 24 जुलाई की शाम अरब सागर में एक खाली एलपीजी टैंकर गैस योडला का इंजन फेल हो गया और वो अनियंत्रित होकर बहने लगा. जहाज पर 17 लोग सवार थे, जिनमें आठ भारतीय और नौ यूक्रेनियन शामिल थे.
ओएनजीसी और तटरक्षक बल यानी कोस्टगार्ड की त्वरित कार्रवाई से अरब सागर में बड़ा हादसा होने से बच गया. ONGC के मुताबिक 24 जुलाई की शाम अरब सागर में एक खाली एलपीजी टैंकर 'गैस योडला' का इंजन फेल हो गया और वो अनियंत्रित होकर बहने लगा. जहाज पर 17 लोग सवार थे, जिनमें आठ भारतीय और नौ यूक्रेनियन शामिल थे. समुद्र में ओएनजीसी D1 से टकराने का खतरा पैदा हो गया जो मात्र 20 नॉटिकल माइल दूर था. अगर ऐसा हो जाता तो बड़ी दुर्घटना हो जाती. सूचना मिलते होओएनजीसी, ओडीएजी, डीजी शिपिंग और कोस्टगार्ड ने अपने पोत और टग बोट मदद के लिए भेजा.More Related News