OnePlus Smartwatch: OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत
ABP News
OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच को कंपनी ने 19,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है. इसमें 110 से अधिक वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं कंपनी इस पर क्या-क्या ऑफर पेश कर रही है.
OnePlus ने अपनी स्मार्टवॉच का Cobalt Limited Edition भारत में लॉन्च कर दिया है. वनप्लस वॉच कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच की कीमत 19,999 रुपये है. यह वनप्लस डॉट इन, वनप्लस स्टोर ऐप और वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर्स से 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगी. यह स्मार्टवॉच अब प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. ग्राहक 10 जुलाई तक यूनिट को बुक कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग 1,000 रुपये से कर सकते हैं. ऑफर्स की बात करें तो OnePlus Watch Cobalt Limited Edition को 15 सितंबर तक HDFC बैंक कार्ड और EMI के जरिए 1,000 रुपये की छूट हासिल कर सकते हैं. अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक का भी फायदा उठा सकते हैं. फीचर्सफीचर्स की बात करें तो वनप्लस वॉच कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन में 1.39 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें sapphire glass का इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्क्रैच नहीं पड़ते. नियमित मॉडल की तरह वनप्लस वॉच कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन 110 से अधिक वर्कआउट मोड्स मिलते हैं. यह SpO2 मॉनिटरिंग, स्ट्रेस डिटेक्शन, ब्रीदिंग, रैपिड हार्ट रेट अलर्ट और सेडेंटरी रिमाइंडर जैसे हेल्थ फीचर्स भी देता है.More Related News