
OnePlus Nord CE 5G हुआ लॉन्च, एक से बढ़कर एक फीचर से है लैस, जानें कीमत
Zee News
Oneplus का शानदार स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोन की Pre Booking 11 जून से शुरू है. प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिलेगा. लोग इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. OnePlus Nord CE 5G जबरदस्त फीचर्स से लैस है.
नई दिल्ली: Oneplus का शानदार स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोन की Pre Booking 11 जून से शुरू है. प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिलेगा. लोग इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. OnePlus Nord CE 5G जबरदस्त फीचर्स से लैस है. इसकी डिजाइन और कलर काफी अट्रैक्टिव है. इसे OnePlus की वेबसाइट सहित Amazon की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. OnePlus के साथ 2,000 रुपये का कैशबैक का भी ऑफर है. चलिए इसके कुछ शानदार फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं. कीमत और उपलब्धता OnePlus Nord CE के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है.More Related News