
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट की आज से होगी बिक्री, जानें कीमत और फीचर्स
ABP News
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था, वहीं अब इसके ग्रीन वुड्स कलर ऑप्शन की सेल आज से शुरू की जा रही है. ये सेल दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू की जाएगी.
प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nord 2 5G के ग्रीन वुड्स कलर वेरिएंट की सेल आज से शुरू होने जा रही है. ये सेल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी. नए कलर ऑप्शन के साथ यूजर्स को मैट फिनिशिंग का मजा ले सकेंगे. फोन MediaTek Dimensity 1200 AI प्रोसेसर से लैस है. इसमें पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस. इतनी है प्राइस OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 29,999 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा फोन के टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की प्राइस 34,999 रुपये है.More Related News