
OnePlus Nord 2 5G बिक्री के लिए हुआ अवेलेबल, खरीदने से पहले जान लें इसकी खूबियां
ABP News
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200 AI प्रोसेसर से लैस है. साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत.
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है. Nord सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है जिसे OnePlus Nord और OnePlus Nord CE 5G के बाद लॉन्च किया गया है. 26 जुलाई से यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. OnePlus Nord 2 5G का सीधा मुकाबला Poco F3 GT और Realme X7 Max जैसे स्मार्टफोन से है. यह फोन पावरफुल फीचर्स से लैस है. अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. कीमतOnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की गई है, लेकिन फिलहाल यह मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वहीं इसके 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 29,999 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा फोन के टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की प्राइस 34,999 रुपये है.More Related News