OnePlus 9RT Launching: वनप्लस आज लॉन्च करेगा अपना प्रीमियम स्मार्टफोन, जानिए कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशंस
ABP News
Smartphone Launch: OnePlus 9RT स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6GB तक रैम दी गई है.
OnePlus 9RT: प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी OnePlus आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 9RT लॉन्च करने जा रही है. स्मार्टफोन आज चीन के बाजार में एंट्री करेगा. उम्मीद है कि ये धांसू फीचर्स से लैस फोन भारत में भी जल्द दस्तक दे सकता है. कंपनी इसे 25 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है. पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या-क्या खूबियां दी गई हैं.
ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंसOnePlus 9RT स्मार्टफोन में 6.55-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. फोन एंड्रॉयड 11 पर रन हो सकता है. वहीं इसमें कपंनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का यूज कर सकती है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.