
OnePlus 9 5G: अपने सेगमेंट का सबसे दमदार स्मार्टफोन जो लंबे समय तक साथ निभाएगा, इनसे है मुकाबला
ABP News
OnePlus की 9 सीरीज को भारत में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा रिजल्ट के चलते OnePlus 9 5G अपने सेगमेंट के सबसे बढ़िया फोन में से एक बन गया है.
OnePlus ने बहुत तेजी से स्मार्टफोन सेगमेंट मार्केट में अपना नाम बनाया है. हर बार कंपनी कुछ न कुछ नया इनोवेशन अपने डिवाइसेस में करती है. OnePlus की 9 सीरिज इस बार थोड़ी अलग है. लॉन्च से लेकर अभी तक इस सीरिज की चर्चा तेजी है, OnePlus के स्मार्टफोन को यूज करना काफी मजेदार और इजी रहता है. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं OnePlus 9 5G के बारे में, क्योंकि कीमत, फीचर्स और परफॉरमेंस में यह अपने सेगमेंट का सबसे फास्ट और शानदार स्मार्टफोन है अगर आप इस डिवाइस को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें. डिजाइन और डिस्प्लेOnePlus 9 5G के डिजाइन में नयापन है और यह बेहद प्रीमियम नजर आता है. सबसे ज्यादा आकर्षित करता है इसका रियर डिजाइन जहां पर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 6.55 इंच फुल एचडी+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, और यह बेहद स्मूथ है. डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है. डिस्प्ले बेहद स्मूथ और कलरफुल है, ऐसे में इस फोन में मूवी, वीडियो, फोटो और गेम्स खेलते समय आपको मजा आएगा.More Related News