OnePlus 12 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, साथ में आएगा सस्ता वेरिएंट OnePlus 12R
AajTak
OnePlus 12 5G Launch Date: स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही कई नए फ्लैगशिप लॉन्च होने वाले हैं. इस लिस्ट से OnePlus 12 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है. इसके साथ ही कंपनी OnePlus 12R को भी लॉन्च करेगी, जो एक अफोर्डेबल ऑप्शन होगा. OnePlus 12 5G के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही कन्फर्म हैं. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.
OnePlus 12 5G स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. अब कंपनी इसे ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने OnePlus 12 5G की ग्लोबल लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. कंपनी ने बताया कि 23 जनवरी 2024 को OnePlus 12 5G और OnePlus 12R 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा.
उम्मीद है कि भारत में भी ये स्मार्टफोन उसी दिन लॉन्च होगा. इससे पहले कंपनी ने बताया था कि वनप्लस का अपकमिंग फ्लैगशिप 2024 की शुरुआत में लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें.
टिप्स्टर Max Jambor ने कुछ दिनों पहले इसकी लॉन्च डेट शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि ये फोन ग्लोबल मार्केट में भारत से लॉन्च हो सकता है. यानी कंपनी भारत में भी इस फोन को 23 जनवरी को ही लॉन्च कर सकती है. चूंकि कंपनी ने OnePlus 12 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है, तो इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी है.
ये भी पढ़ें- OnePlus 12 5G हुआ चीन में लॉन्च, वायरलेस चार्जिंग सहित कई नए फीचर्स से लैस, जानें कीमत-फीचर्स
वहीं OnePlus 12R के फीचर्स की जानकारी नहीं है. ये स्मार्टफोन सीधे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा. उम्मीद है कि पिछली बार की तरह ही कंपनी R-सीरीज में एक साल पुराना प्रोसेसर दे सकती है. यानी OnePlus 12R में हमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है.
इस स्मार्टफोन में 6.82-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. फोन 4500 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.