
OnePlus 10 Pro Launched: वनप्लस 10 प्रो लॉन्च, नए डिजाइन 6.67 इंच डिस्प्ले और 80W के चार्जर समेत ये हैं फीचर्स
ABP News
OnePlus 10 Pro Price: फोन में रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा भी है, जिसमें 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है.
OnePlus 10 Pro Specification: वनप्लस 10 प्रो को लॉन्च कर दिया गया है. नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप और ज्यादा स्पेशिफिकेशन्स के साथ आया है. नया फोन भी Android 12 पर आधारित ColorOS 12 पर चलता है. यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना चाहिए.
वनप्लस 10 प्रो एक नए डिजाइन के साथ आया है, जैसा कि हम लीक में देख चुके हैं. फोन का रियर पैनल पर अब कैमरा का साइज पहले से बड़ा हो गया है, जिससे फोन को सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज जैसा लुक मिलता है. वनप्लस 10 प्रो दो कलर में उपलब्ध है - ब्लै और एमराल्ड वन, जो मिंट ग्रीन जैसा शेड है.
More Related News