![OnePlus 10 की ऐसी होगी डिस्प्ले, Huawei ने फोल्डेबल तो ओप्पो ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला फोन, पढ़िए सबकी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/2192dfb19a876f3a8c5518eac2bdcdac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
OnePlus 10 की ऐसी होगी डिस्प्ले, Huawei ने फोल्डेबल तो ओप्पो ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला फोन, पढ़िए सबकी डिटेल्स
ABP News
OnePlus, Oppo, Huawei Smartphone: वनप्लस 10 प्रो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दे सकता है.
OnePlus अपनी नई सीरिज का लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा Huawei ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. वहीं ओप्पो ने भी अपना एक फोन लॉन्च किया है. कैसी है वन प्लस के आने वाले फोन की डिस्प्ले. Huawei के फोल्डेबल फोन में क्या है खास और कितनी है कीमत. वहीं ओप्पो के 3 रियर कैमरे और एक सेल्फी कैमरे वाला फोन कैसा है, यहां पढ़िए पूरी डिटेल्स.
चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर एक नए पोस्ट में, वन प्लस के सीईओ पीट लाउ ने खुलासा किया है कि वनप्लस 10 प्रो में एलटीपीओ 2.0 डिस्प्ले होगा. जो लोग नहीं जानते हैं, उनके लिए LTPO का मतलब कम तापमान वाले पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड है और यह एक विशेष प्रकार का OLED पैनल है. यह टेक्नोलॉजी डिस्प्ले को 120Hz तक रिफ्रेश रेंज देता है. यह LTPS OLED डिस्प्ले की तुलना में कम बिजली की खपत करता है.