OnePlus का बड़ा दावा- अगले दो साल में बेचेंगे Nord मॉडल की 2.5 करोड़ यूनिट्स
ABP News
OnePlus के Nord मॉडल को भारत समेत कई देशों में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं अब कंपनी इसकी बिक्री के लिए मेगाप्लान तैयार कर रही है. कंपनी आने वाली 22 जुलाई को अपना नया फोन भारत में लॉन्च करेगी.
प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने आने वाले दो सालों में 2.5 करोड़ यूनिट्स स्मार्टफोन बेचने का दावा किया है. कंपनी के सीईओ पीट ने एक इंटरव्यू में कहा है कि हमारी कंपनी 2023 तक वनप्लस नॉर्ड के 25 मिलियन यानी 2.5 करोड़ फोन बेचने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने पीछले साल पहला वनप्लस नॉर्ड बाजार में उतारा था, जिसके बाद इस खूब पसंद किया गया है. लॉन्च से लेकर अब कंपनी एक मिलियन नॉर्ड फोन बेच चुकी है. OnePlus Nord CE 5G किया लॉन्चकंपनी ने हाल ही में OnePlus Nord CE 5G को भारत में लॉन्च किया था. इस फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. फोन का फ़्रंट डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और 90Hz के शानदार रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. फोन Qualcomm Snapdragon 750G SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी. फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है.More Related News