OnePlus का तोहफा, लॉन्च से पहले वनप्लस 10 प्रो पाने का मौका, बस भरना होगा यह फॉर्म
ABP News
वनप्लस भारतीय यूजर्स को OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्चिंग से पहले ही उसे पाने और इस्तेमाल करने का मौका दे रही है. इसके लिए आपको बस एक फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा.
वनप्लस अपने फैंस के लिए तोहफा लेकर आई है. कंपनी यूजर्स को OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्चिंग से पहले ही पाने का मौका दे रही है. कंपनी ने OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन के लैब एडिशन की घोषणा की है. वनप्लस ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हम अपने प्यारे और प्रतिभाशाली कम्युनिटी यूजर्स का द लैब में स्वागत करते हैं और किसी दूसरे से पहले प्रोडक्ट इस्तेमाल करने का मौका देते हैं."
सब्मिट करना होगा फॉर्मकंपनी का कहना है कि आप सभी के पास लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन वनप्लस 10 प्रो 5जी को रिव्यू करने और अपने रखने का मौका है. कोई भी ऐसा व्यक्ति जो तकनीक से प्यार करता है, स्मार्टफोन के लिए गहन ज्ञान और जुनून रखता है, वह इसका हिस्सा हो सकता है. हालांकि इसके लिए आपको OnePlus 10 Pro के प्रोडक्ट पेज पर जाकर एक फॉर्म सब्मिट करना होगा.