One sided love: एक तरफा मोहब्बत में खुद को खो देते हैं लोग, अगर आप भी टूट चुके हैं तो यहां जानें कैसे करें मूव-ऑन
ABP News
Pain of one sided love : आज हम आपको बताएंगे कि एक तरफा मोहब्बत के दर्द से कैसे निकलकर अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ा जा सकता है.
One sided love: प्यार एक बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है जो ज़िंदगी के हर पल को हसीन कर देता है. लेकिन अगर यही प्यार एक तरफा हो तो हर लम्हा काटने को दौड़ता है. आपको पता होता कि आप जिसके सपने संजोते हो वो आपके बारे में सोचता तक नहीं और अगर आपको ये पता चल जाए कि जिससे मोहब्बत में आप अपना सब कुछ भूल बैठे हैं वो किसी और को प्यार करता है तो दिल के टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं. इस दर्द से निकलना बहुत ही ज़्यादा मुश्किल होता है, ऐसे में चलिए आज हम आपकी मदद करेंगे और आपको बताएंगे कि इस दर्द से कैसे निकलकर अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ा जा सकता है.
सारे मैसेज और तस्वीरों को डिलीट करें- ये बहुत ही मुश्किल काम होता है लेकिन अगर आप एक तरफा मोहब्बत के दर्द से निलकना चाहते हैं तो आपको उनकी सभी तस्वीरें अपने फोन से डिलीट करनी होंगी साथ ही सारे मैसेज भी मिटाने होंगे ताकि आप उनकी यादों में खोकर बार-बार उनकी तस्वीरों को न देखें, मैसेज को न पढ़ें. इससे आपको इस एक तरफा प्यार से बाहर निकलने में मदद मिलेगी.