![One Nation, One Ration Card : कैसे काम करती है यह योजना, किन-किन राज्यों में है लागू, पढ़ें](https://i.ndtvimg.com/i/2016-03/ration-card-istock_650x400_41457107665.jpg)
One Nation, One Ration Card : कैसे काम करती है यह योजना, किन-किन राज्यों में है लागू, पढ़ें
NDTV India
One Nation, One Ration Card System : मोदी सरकार ने 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी. पहले 4 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था, लेकिन बाद में घोषणा हुई कि इसे मार्च, 2021 तक पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा. हालांकि, ऐसे बहुत से राज्य हैं, जहां अभी यह योजना शुरू नहीं हो पाई है.
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रवासी मजदूरों के लिए राशन का आवंटन सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को कड़ा आदेश (विस्तार में पढ़ने के लिए क्लिक करें) दिया है. कोर्ट ने कहा है कि सभी राज्य, जुलाई 2021 तक वन नेशन, वन राशन कार्ड (One nation, One ration card) योजना लागू करें. कोर्ट ने आदेश में यह भी कहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों समेत सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण का काम 31 जुलाई 2021 तक पूरा करें.More Related News