Onam 2021: दस दिनों तक मनाया जाता है ओणम, यहां पढ़ें इस त्योहार की कथा
NDTV India
Onam Festival 2021: केरल के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला ओणम राज्य के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. यह हर साल अगस्त और सितंबर के बीच मनाया जाता है. इसे थिरु-ओणम या थिरुवोनम (Thiru-Onam or Thiruvonam, Onam) के रूप में भी जाना जाता है.
Onam Atham 2021: केरल के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला ओणम राज्य के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. यह हर साल अगस्त और सितंबर के बीच मनाया जाता है. इसे थिरु-ओणम या थिरुवोनम (Thiru-Onam or Thiruvonam, Onam) के रूप में भी जाना जाता है. इस साल यह पर्व 21 अगस्त को पड़ रहा है. ये त्योहार 12 अगस्त से शुरू हो चुका है और 23 अगस्त तक चलेगा.More Related News