On PM Modi's 71st Birthday, President Kovind, BJP Leaders Extend Wishes
NDTV
PM Narendra Modi Birthday: Wishing him a long and healthy life, President Kovind said may he continue to serve the nation with his spirit of relentless service.
Prime Minister Narendra Modi turned 71 on Friday as President Ram Nath Kovind and other dignitaries and politicians greeted him with BJP leaders hailing his leadership. भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु प्राप्त कर ‘अहर्निशं सेवामहे' की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्ट्र सेवा का कार्य करते रहें। मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशकों से अपने अधिकारों से वंचित करोड़ों गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर न सिर्फ उन्हें समाज में गरिमामयी जीवन दिया बल्कि अपने अथक परिश्रम से विश्वभर को यह दिखाया कि एक प्रजावत्सल नेतृत्व कैसा होता है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। अपने निर्णय लेने की क्षमता, कल्पनाशीलता और दूरदृष्टि के लिए विख्यात मोदीजी ने भारत को एक ‘आत्मनिर्भर भारत' का स्वरूप देने का जो संकल्प लिया है, वह उनके विज़न और प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
Wishing him a long and healthy life, President Kovind said may he continue to serve the nation with his spirit of relentless service.